BSEB के पैटर्न के अनुरूप इन्टर के विद्यार्थियों के लिए तैयार किया गया कोर्स जिसमे देश के प्रसिद्ध शिक्षकों के द्वारा क्लास लिया जाएगा ।
बदलते दौर मे अनलाइन क्लास सर्वाधिक प्रचलित माध्यम बन गया है। विद्यार्थियों को अच्छी कोचिंग के लिए कोटा/जयपुर जाना पड़ता है। प्रत्येक विद्यार्थी कई कारणों से वहाँ जाने में असमर्थ होते हैं। क्योंकि वहाँ की फी के साथ साथ बाहर रहने का खर्च भी अधिक होता है। ऐसी स्थिति में सभी के लिए बाहर जाकर पढ़ पाना संभव नहीं पाता है जिसके परिणामस्वरूप कई प्रतिभावान छात्र सफलता से वंचित रह जाते हैं।
तकनीक की सहायता से आप कोटा/ जयपुर/पटना जैसे जगहों के प्रसिद्ध संस्थानों के शिक्षक से मार्गदर्शन प्राप्त कर सकते हैं, पढ़ाई कर सकते हैं एवं अपने डाउट पूछ सकते हैं और वह भी नाममात्र के शुल्क पर। कोर्स की प्रमुख विशेषताएं:-
आरंभ मे क्लास मैथ से आरंभ किया जा रहा है, जिसके शीघ्र बाद केमिस्ट्री और फिज़िक्स की क्लास आरंभ हो जाएगा।
लड़कियों के लिए अलग से फी में छूट का प्रावधान है। इसके लिए नीचे दिए गए नंबर पर Whatsapp करें।
किसी विशेष जानकारी के लिए संपर्क करें: 91 22 60 59 93
Engineers
Education Technologist
Motivator
Coach
Write a public review