Exaam का प्लेटफार्म अलग अलग क्षेत्र के माहिर विशेषज्ञ शिक्षक/गाइड को विद्यार्थियों से मिलाने वाला प्लेटफार्म है.
संसाधन का नाम आपने सुना होगा, किसी भी कार्य की पूर्णता का आधार संसाधन होता है. यदि घर बनाना है तो आपको सीमेंट, बालू, ईंट आदि चाहिए ये सब संसाधन है . जैसा संसाधन होगा वैसा घर बनेगा. इसी प्रकार प्रत्येक विद्यार्थी के लिए संसाधन उसका स्टडी मटेरियल एवं मार्गदर्शन/कोचिंग है. यदि आपका संसाधन गुणवत्तापूर्ण नहीं है तो आपकी सफलता भी संदिग्ध है.
यह प्लेटफार्म आपके संसाधन को मजबूत करने का काम करता है. सम्भव है कि आपके शहर में गुणवत्तापूर्ण संसाधन न हो अथवा आपकी पहुच उन तक न हो. Exaam आप तक गुणवत्तापूर्ण सर्वोत्तम संसाधन पहुचने का वादा करता है. इसी उदेश्य से अपने अपने क्षेत्र के माहिर विशेषज्ञों को हमलोगों ने ऑनलाइन आपलोगों तक पुचने का प्रयास किया है.
यह याद रखना आवश्यक है कि सफलता आपके परिश्रम पर निर्भर करता है, कोचिंग, शिक्षक, नोट्स आदि सब सहायक होते हैं किन्तु सार्थक प्रयास आपको ही करना है. आपने गुरु रामाकांत अचरेकर का नाम सुना होगा, कौन थे ये ? सचिन तेंदुलकर के कोच थे, कोचिंग तो इन्होने हजारों छात्रों को दिया कंतु तेंदुलकर सिर्फ एक निकला, यह तेंदुलकर की विशेषता थी. आपसे इतना ही कहना है कि अपने नजरें लक्ष्य पर केन्द्रित रखें और अथक प्रयास करें, इस प्लेटफार्म के माध्यम से हमलोग प्रत्येक प्रकार से आपके साथ हैं. आप सभी को आपकी मंजिल मिले, इसी कामना के साथ.
Fancier Team of Exaam
धन्यवाद
Write a public review