संस्थान के विद्यार्थियों डेडिकेटेड एवं टारगेट बैच.
इस बैच में सिर्फ चयनित विद्यार्थियों का प्रवेश दिया जायेगा. चयन के आधार संस्थान के द्वारा निर्धारित किये जायेंगे. इस बैच के सभी अभ्यर्थियों को अक्षरशः निर्देशों को बिना किसी चूक के मानना होगा, इसमें किसी भी प्रकार की ढिलाई स्वीकार नहीं किया जायेगा तथा उन्हें इस बैच से निकाला भी जा सकता है. इस बैच में पढ़ाने की बजाय स्वाध्याय पर बल रहेगा. प्रत्येक के लिए अलग अलग रणनीति निर्धारित किया जायेगा.
Engineers
Education Technologist
Motivator
Coach
Write a public review